जबलपुर। पुलिस की पृष्ठभूमि पर बनने वाली प्रकाश झा की नई फिल्म गंगाजल पार्ट-2 में अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा जबलपुर की एएसपी ईशा पंत को कॉपी करेंगी। फिल्म में प्रियंका पुलिस अधीक्षक की भूमिका अदा कर रही हैं। कई महिला अफसरों से मिलने के बाद प्रकाश झा को अपनी फिल्म के लिए ईशा पंत की कार्यप्रणाली पसंद आई।
मंगलवार को चार घंटे से ज्यादा समय तक प्रकाश झा एएसपी ईशा पंत के दफ्तर में रहे और मोबाइल पर ईशा पंत की कार्यप्रणाली को शूट करते रहे। इस वीडियो को प्रियंका देखेंगी और ईशा पंत के अंदाज में अपना रोल निभाने का प्रयास करेंगी।
15 मई को आएंगे अजय-प्रियंका
प्रकाश झा के नजदीकी लोगों के अनुसार गंगाजल पार्ट-2 की शूटिंग मई के पहले सप्ताह से भोपाल में शुरू हो जाएगी। 15 मई के करीब फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा जबलपुर आएंगे। ये कलाकार फिल्म की कहानी से जुड़े पहलुओं को लेकर लोगों से मुलाकात करेंगे। फिल्म में अजय देवगन भी पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं। अजय देवगन को एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र की तरह सरल और अनुभवी आईपीएस अफसर का रोल अदा करना है। लिहाजा, अजय देवगन भी अपने रोल को लेकर श्री मिश्र से बातचीत करेंगे।
जनसुनवाई के सीन से शुरू होगी फिल्म
मप्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जनसुनवाई कार्यक्रम को फिल्म का प्रमुख हिस्सा बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म की शुरुआत जबलपुर में होने वाली जनसुनवाई जैसे सीन से होगी।
