RTO घोटाला: अब तक 6 प्रकरण जब्त, 15 गिरफ्तार

बालाघाट। चोरी के वाहनों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर मे कूटरचना कर फेर बदल कर उनका फर्जी तरीके से पुनः रजिस्ट्रेशन करने के संबंध मे अभी तक बालाघाट के विभिन्न पुलिस थानों मे कुल 06 प्रकरण कायम होकर कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, उपरोक्त 06 प्रकरणों में कुल 06 वाहनों को जप्त किया गया है, इसके साथ ही वर्तमान समय मे इकाई के विभिन्न पुलिस थानों मे कुल 11 वाहनो के संदिग्ध होेने पर थाना पर खडे करवाए गए है, जिनके कागजातों का भौतिक सत्यापन होने पर उपरांत उपरोक्त वाहनो के संबंध मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस कप्तान श्री गौरव तिवारी के निर्देशानुसार इकाई की समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पिछले तीन वर्षों (वर्ष 2013, 2014, 2015) मे कुल 3906 वाहनेा के रजिस्ट्रेशन नंबरों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमे जाॅच के दौरान अनेक ऐसे वाहनो की जानकारी प्राप्त हुई है जिनके इंजन नंबर /चेचिस नंबरों मे फेरबदल कर उनका फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिस पर जिला बालाघाट मे निम्न थानों पर प्रकरण पंजीबद्ध हुए है:-

1 पुलिस थाना कोतवाली पर 01 प्रकरण अप0क्र0 206/15 धारा 13(1)2 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 417, 120बी भादवि जिसमे कुल 06 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है, तथा एक अन्य प्रकरण अप0क्र0 215/15 धारा 467, 468, 473, 420, 120बी, भादवि तथा 71, 74 आई0टी0एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है ।

2 पुलिस थाना वारासिवनी पर एक प्रकरण अप0क्र0 148/15 धारा 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया है, जिसमे एक आरोपी को गिरफतार किया जाकर जेल भिजवाया गया है, व 02 वाहनो के संदिग्ध होने पर पुलिस थाना पर खडा करवाया गया है, जिनकी जाॅच आरटीओ कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों आधार पर होगी । इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति के संबंध मे ऐसी भी जानकारी पुलिस को लगी है कि उसके दस्तावेजों के आधार पर उसके नाम से कुल 14 वाहनो के रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय द्वारा फर्जी तरीके से करा दिये हैै, जबकि वास्तव मे उसके पास केवल 05 ही वाहन है, अर्थात उसके नाम से 09 अधिक वाहनो के रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से आरटीओ कार्यालय द्वारा करा दिये गए है।

3 पुलिस थाना बिरसा पर 01 प्रकरण अप0क्र0 43/15 धारा 420, 467, 468, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया है, जिसमे 01 व्यक्ति की गिरफतारी होकर जेल भेजा गया है, व एक वाहन के संदिग्ध अवस्था मे कागजात मौके पर नही मिलने से थाना पर खडा करवाया है, जिसका भौतिक सत्यापन किया जाना है ।

4 पुलिस थाना भरवेली पर अप0क्र0 296/14 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का पंजीबद्ध हुआ, जिसमे अभी तक 07 आरोपी गिरफतार हो चुके है, व 04 आरोपियों की गिरफतारी होना शेष है । उक्त प्रकरण मे जिला जबलपुर से चोरी किये वाहन डम्फर का फर्जी तरीके से बालाघाट मे रजिस्टेशन कराया गया है ।

5 थाना मलाजखण्ड पर एक प्रकरण अप0क्र0 49/15 धारा 420, 467, 468 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है, जिसमे फर्जी तरीके से ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर/इंजन/चेचिस नंबर मे फेरबदल किया गया है ।

उपरोक्त प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य भी कई पुलिस थानो पर वाहनों के भौतिक सत्यापन करते वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई अनियमितता पुलिस के संज्ञान मे आई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1 पुलिस थाना गा्रमीण पर एक ट्राली के नंबर संदिग्ध होने पर तस्दीक हेतु पुलिस थाना पर खडी करवाई गई है।
2 थाना रामपायली पर एक ही व्यक्ति के नाम से दो रजिस्ट्रेशन करा दिये गए है, जबकि वास्तव मे वह एक वाहन का स्वामी है ।
3 थाना लंाजी पर एक वाहन संदिग्ध होने के कारण थाने पर खडा करवाया गया है, जिसके कागजात प्राप्त होने पर उसका भौतिक सत्यापन किया जावेगा ।
4 थाना किरनापुर पर एक वाहन के चेचिस नंबर वाले स्थान पर छेद होेने के कारण उसका मिलान नही हो पा रहा है, जो जाॅच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
5 पुलिस थाना बैहर पर पाॅच भिन्न भिन्न व्यक्तियों के नाम से वाहनेा के रजिस्ट्रेशन हुए है, जबकि उक्त पता पर न तो संबंधित व्यक्ति मिला है ना ही उक्त वाहन मिले है ।
6 थाना मलाजखण्ड पर एक ऐसा वाहन बोलेरो जो कि उडीसा की गाडी है उसके इंजन/चेचिस नंबरों मे स्क्रेच है, जिसमे भी संभवतः फेरबदल किया गया है, जिसमे जाॅच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
7 थाना लामता पर 09 वाहन संदिग्ध पाए गए है, जिसमे अभी जाॅच की जा रही है, जाॅच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
3 पुलिस थाना भरवेली- 03 अन्य वाहन संदिग्ध होने पर अभी जाॅच हेतु थाना पर खडे करवाए गए है ।

इस संबंध मे पुलिस कप्तान श्री गौरव तिवारी से पूछते उनके द्वारा बताया गया कि संदिग्ध/चोरी के वाहनो के इंजन नंबर/चेचिस नंबरों मे फेरबदल कर उनका रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से करा देने वाला यह रेकेट काफी बडा होकर पूर्ण योजनाबद्ध तरीके से पिछले कई समय से इकाई मे अपने पैर पसारकर संचालित हो रहा था, जिसकी विस्तृत जाॅच इकाई के समस्त थाना प्रभारियों के सहयोग से वर्तमान मे की जा रही है। जिसमे अभी तक कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध हुए है, तथा कुल 15 आरोपियों की गिरफतारी अभी तक हो चुकी हेै, व शेष आरोपियों के गिरफतारी बाबत प्रयास निरंतर जारी है, साथ ही संदिग्ध वाहन जो वर्तमान मे विभिन्न पुलिस थानों पर खडे करवाए गए है, उनकी भी सत्यता की जाॅच कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी, निरंतर की जा रही इस कार्यवाही के सार्थक परिणाम अभी तक सामने आए है। इसके अतिरिक्त आर0टी0ओ0 कार्यालय से 47 ऐसी फाईलें प्राप्त की गई है, जिनमे ट्रेस किये गए चेचिस नंबरों तथा आवंटित किये गए नंबरों मे भिन्नता प्रतीत हो रही है, जिससे संबंधित वाहन भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, व उपरोक्त फाईलें संदिग्ध प्रतीत हो रही है । जिनकी भी सत्यता की जाॅच की जा रही है साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे वाहन के संबंध मे पुलिस को सूचना देता है, जिसका कि इंजन नंबर /चेचिस नंबर संदिग्ध है, व जिसका फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराया गया है, तो संबंधित व्यक्ति का नाम गोपनीय रखते हुए उसे 5000/-रू के उद्घोषित ईनाम से पुरूस्कृत किया जावेगा।

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!