रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 1 मई को होने वाले पीईटी एवं पीपीएचटी के लिए प्रवेश-पत्र मंडल की वेबसाइट सीजीव्यापम डॉट च्वाइस डॉट जीओव्ही डॉट इन (cgvyapam.choice.gov.in) पर अपलोड कर दिए हैं. मंडल के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आॅनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर को इंटर कर परीक्षार्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश-पत्र पर फोटो नहीं आता है तो उम्मीदवार अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं. परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा. परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि प्रवेश-पत्र के अतिरिक्त पहचान-पत्र ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि रखना अनिवार्य है. पीईटी प्रथम पाली में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे और पीपीएचटी दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित है.
