भोपाल। मध्यप्रदेश में एक और किसान ने खुदकुशी कर ली है। इंदौर जिले के जोशी गुराडिया में खेत में ही फांसी लगाकर किसान ने जान दे दी। बैमौसम बारिश के बाद कर्ज में डूबे किसानों के पास अपनी जान देने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। एक किसान ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली और अब उसके परिजनों के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा हो गया है।
हेमराज सिकरवार नाम के इस किसान के पास 3 बीघा जमीन का एक टुकड़ा था, जिस पर परिवार के 9 लोगों की जिदंगी चल रही थी। लेकिन इस साल मौसम भी हेमराज का साथ नहीं दिया और बैमौसम बारिश से फसलें भी चौपट हो गईं। करीब दो लाख रुपए कर्ज लेकर हेमराज ने खेतों में फसलों को खड़ा किया था, लेकिन बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।
कर्ज में डूबे हेमराज ने आखिरकर अपनी जान देने का फैसला ले लिया और दो दिन पहले अपने ही खेत में एक पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हेमराज के चार बच्चे हैं जिन्हें इस बात का भी पता नहीं है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। इसके अलावा घर में हेमराज की पत्नी, उसकी मां और बूढ़े दादा दादी भी मौजूद हैं।
