भोपाल। एलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र विशाल यादव ने रविवार देर रात 6वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर खुदकुशी कर ली। हरियाणा के रेवाड़ी का निवासी विशाल भोपाल के कोलार स्थित सागर अपार्टमेंट में रहता था।
घटना की जानकारी लगते ही पड़ोसी उसे जेके अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। विशाल ने मरने से पहले अपने दोस्त एसएमएस भी भेजा था। एसएमएस में विशाल ने लिखा कि वह अपने साथ मोबाइल ले जा रहा है, ताकि रास्ते में गाने सुन सके। यही नहीं, उसने अपने दोस्त से यह गुजारिश भी कि वह उसकी तरफ से उसके फेसबुक अकाउंट को भी अपडेट कर दे।
विशाल के दोस्त जतिन ने पुलिस को जानकारी दी है कि, विशाल ने उसे एसएमएस किया था, जिसमें उसने बताया था कि उसका पिछला पेपर अच्छा नहीं हुआ था। विशाल ने उसे मैसेज में यह भी लिखा था, 'मैं जा रहा हूं, तुम लोग अच्छे से पढ़ना और आगे बढ़ जाना। मैं तुम सभी को बहुत याद करूंगा।'
'मुझे मरने से डर लग रहा है'
विशाल ने अपने एसएमएस में आगे लिखा, 'मुझे मरने से डर लग रहा है, लेकिन मैं अब जीना नहीं चाहता'। अभी-अभी मां और भाई की कॉल आई थी। मां बार-बार दवाइयां लेने का बोल रही थीं। उन्हें क्या बताता कि मैं परमानेंट दवा लेने जा रहा हूं। ये उनसे मेरी आखिरी बातचीत थी। मैंने अपने मां-पापा और भाई को कभी नहीं बताया कि मैं उनसे प्यार करता हूं। मेरे जाने के बाद प्लीज उन्हें बता देना कि, मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।'
फेसबुक पर स्टेटस अपडेट कर देना
विशाल ने दोस्त को मैसेज किया, 'भाई, मेरी तरफ से फेसबुक पर अपडेट कर देना कि मैं जा रहा हूं'। मेरे कुछ फ्रैंड्स ऑनलाइन भी होंगे उन्हें बता देना कि मैं उन्हें याद करूंगा'। तुम अच्छे से जानते हो कि किसको क्या बोलना है। भाई तू याद से मेरे हर दोस्त को मेरी तरफ से बाय बोल देना।'
मोबाइल लेकर जा रहा हूं, रास्ते में गाने सुनूंगा
विशाल ने अपने दोस्त को किए एसएमएस में लिखा है, 'मैं अपना मोबाइल साथ में ले जा रहा हूं। रास्ते में गाने सुनता हुआ जाऊंगा। भाई, मुझे पेपर देने में बहुत डर लग रहा है, लेकिन तू मत डरना और पेपर अच्छे से देना। थोड़ी देर बाद मेरी लाइफ के हर सवाल का जवाब मेरे हाथ में होगा।' कोलार थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।