व्यापमं: ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 1000 नए सेंटर

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) आवेदकों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1000 नये कियोस्क स्थापित करेगा। तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि इससे आवेदकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं के फार्म भरने की सुविधा मिलेगी। साथ ही अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी भी कियोस्क से मिल सकेगी। वर्तमान में 6520 कियोस्क है। इसमें से 3535 शहर में और 2985 ग्रामीण क्षेत्र में हैं।

व्यापमं के अध्यक्ष एमएम उपाध्याय ने जानकारी दी कि कियोस्क की स्थापना में 60 हजार रुपए की लागत आती है। यह राशि व्यापमं द्वारा दो किस्त में अनुदान के रूप में दी जाएगी। प्रथम किस्त 35 हजार रुपए की होगी। दूसरी किस्त 25 हजार रुपये कियोस्क के 6 महीने तक सफल संचालन के बाद दी जाएगी।
उपाध्याय ने बताया कि कियोस्क उन क्षेत्रों में स्थापित होंगे, जहां ऑनलाइन फार्म भरने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। ऐसे क्षेत्र मुख्यत: आदिवासी बहुल और पिछड़े ग्रामीण अंचल हैं। इसके माध्यम से 1000 ग्रामीण युवकों को रोजगार भी मिलेगा।

जिला-स्तर पर कियोस्क हितग्राहियों का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसमें कुल लागत 6 करोड़ रुपए आएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!