भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी की पद-स्थापना में परिवर्तन किया है। श्रीमती स्वाती मीणा नायक कार्यवाहक संचालक, राज्य लोक सेवा प्राधिकरण तथा अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र को कार्यपालक संचालक, राज्य लोक सेवा प्राधिकरण के कार्यभार से मुक्त किया गया है। उनकी मूल पद-स्थापना अब अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र रहेगी। शासन ने अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के पद को उप सचिव के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है।
इसी तरह श्री एम. सेलवेन्द्रन प्रबंध संचालक, राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ कार्यपालक संचालक, राज्य लोक सेवा प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।