ग्वालियर। यहां के प्रख्यात Hotel Shelter में हिडन कैमरा कांड उजागर हुआ है। इसमें आरोपी होटल का स्टाफ नहीं बल्कि पास के रूम में रुका एक टेलीकॉम कंपनी का स्टेट हेड है और आरोप है एक कारोबारी की पत्नि का कपड़े बदलते वक्त वीडियो बनाना।
शिवपुरी के कारोबारी की पत्नी ने एक टेलीकॉम कंपनी के स्टेट हेड पर बाथरूम में झांकने और मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार की रात लगभग 1.30 बजे होटल शेल्टर में हुई। हंगामा होने पर होटल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास भी किया, लेकिन पीडि़ता ने पड़ाव थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को शहर के एक व्यवसायी के यहां लड़के की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुरी के एक कारोबारी की पत्नी व बच्चे ग्वालियर आए हुए थे और होटल शेल्टर में ठहरे थे। उनके पास के एक रूम में इंदौर निवासी और एक टेलीकॉम कंपनी में स्टेट हेड मनीष कुमार ठहरे हुए थे। शादी में शामिल होकर लौटने के बाद रात करीब 1.30 बजे कारोबारी की पत्नी बाथरूम में कपड़े चेंज करने के लिए गई थी।
इसी दौरान उन्होंने देखा कि पास के रूम की बाथरूम की जाली से कोई उनके बाथरूम में झांक रहा है और मोबाइल से वीडियो भी बना रहा है। यह देखकर महिला ने शोर मचा दिया। इसके बाद महिला के रिश्तेदार व होटल स्टाफ वहां आ गया। इन सभी लोगों ने मनीष को पकड़ लिया। हंगामे होता देख होटल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। होटल प्रबंधन ने प्रांरभिक तौर पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, लेकिन कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत को जांच में लेकर अश्लील इशारे व ताकझांक करने पर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
इन्होंने कहा
होटल शेल्टर के रूम में ठहरी एक शिवपुरी के व्यापारी की पत्नी ने शिकायत की थी। जिस पर मनीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
सोमवंश सिंह
टीआई पडाव थाना
