भिंड। पार्षद अाैर अभिभाषकों ने ऊमरी थाने में रविवार को कलेक्टर मधुकर आग्नेय के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। वकीलों ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ओलावृष्टि से 15 फीसदी फसलें नष्ट होने की बात कह रहे हैं, जिसकी वजह से किसान आत्म हत्या कर रहे हैं। जिसकी जिम्मेदारी कलेक्टर की है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
वरिष्ठ अभिभाषक रामप्रताप सिंह अौर पार्षद मनीष दैपुरिया ने कलेक्टर मधुकर आवेदन के खिलाफ ऊमरी थाने में आवेदन दिया है। इनका कहना है कि किसानों की अस्सी फीसदी फसलें नष्ट हो चुकी है। जिले में अभी तक छह किसान आत्म हत्या कर चुके है। वही ऊमरी क्षेत्र के किसान सुंदर सिंह अौर अभिलाख सिंह ने कलेक्टर के बयान के आत्महत्या कर ली है। इसलिए कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
