ग्वालियर। नामी कंपनी क्रीम बेल की आइसक्रीम में गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले प्रणव सिंह भदौरिया द्वारा खरीदी गई आइस्क्रीम में मरी हुई छिपकली निकली, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। घर के लोग कुछ आइस्क्रीम ऊपर से खा चुके थे, इस पर परिजनों में चिंता व्याप्त हो गई।
ब्रांडेड कंपनी की आइस्क्रीम में छिपकली की सूचना पर दुकानदार ने कंपनी को फोन किया, जिस पर कंपनी के मथुरा कोसीकला स्थित प्लांट से अधिकारी गिरीष गुप्ता ने आकर जांच की और कहा कि पता लगायेंगे कि पैक के अंदर छिपकली कैसे गई।
घट सकती थी बड़ी घटना
छिपकली का जहर जानलेवा होता है इस बात से सभी परिचित हैं। इस घटना से पूरे परिवार पर कोई भी दुर्घटना हो सकती थी अब ब्रांडेड कंपनी की विष्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल उपभोक्ताओ में छिपकली निकलने से डर व्याप्त है।
