रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। थाना बल्देवगढ क्षेत्र मे इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत गांव बम्होरी नकरीवन मे आगनबाडी केन्द्र पर आॅगनबाडी कार्यकर्ता ने एक डेढ माह की नवजात बालिका को वैक्सीन पोलियो की दवा पिलाई जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामले को जाॅच मे लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी।
घटना के संबंध मे बल्देवगढ थाना प्रभारी ने बताया कि मुकेश पुत्र उदल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी नकरीवन ने थाना आकर सूचना दर्ज कराते हुये बताया कि गाॅव की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती उशा अहिरवार ने मेरी पुत्री डेढ माॅह नवजात बालिका कुॅ. भावना को वैक्सीन व पोलियो की दवा पिलाई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
CMO की लीपापोती
सीएमओ एके तिवारी ने घटना के संबंध मे बताया कि मृतका का पोस्टमार्डम डाॅ कमलेश गुप्ता व डाॅ ओझा की संयुक्त टीम ने किया है जिसमे पाया गया है कि नवजात बालिका की मौत वैक्सीन पोलियो की दवा पीने से नही हुई है बल्कि डेढ माॅह की कुॅ. भावना की मौत श्वांस नली मे दूध फंस जाने एवं दम घुटने से मौत हुई है। जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट मे हो चुकी है।
हाईटेंशन करंट से वृद्ध की मौत
मप्र में हाईटेंशन लाइनें लगातार जानलेवा होती जा रहीं हैं। टीकमगढ थाना दिगौडा अन्तर्गत ग्राम बम्होरी मे अपने खेत के मकान की छत पर देशी महुआ डालने गए वृद्ध की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना के संबंध मे दिगौडा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रहलाद सिंह दांगी निबासी बम्होरी ने थाना आकर बताया कि पैत्रिक कुंआ के मकान के पास से हाईटेंशन लाइन निकली है, मेरे पिता जगदीश उम्र 55 वर्ष देशी महुआ सुखाने के लिये छत पर डालने ले गये और हाईटेंशन के करेन्ट की चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया हे की मृतका के पुत्र प्रहलाद सिंह दांगी का आरोप है कि कई बार संबंधित विद्युत अधिकारी को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके की लाइन बदल दो लेकिन अधिकारियो ने एक नही सुनी जिससे मेरे पिता की मौत हो गई पुलिस ने मार्ग कायम कर जाॅच प्रारंभ कर दी।
