CM की अदालत में उठा भिंड कलेक्टर का मामला, मिली NOC

भोपाल। ओला प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीएडी राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य से पूछा कि भिंड कलेक्टर मधुकर आग्नेय का मामला क्या है। उन्होंने किसानों को लेकर ऐसे कैसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे दिया। इस पर भिंड की प्रभारी महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह और राज्य मंत्री आर्य ने कलेक्टर की पैरवी की। उन्होंने कहा कि जैसा बताया जा रहा है, वैसा मामला नहीं है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मैंने कलेक्टर से बात की थी, उनका कहना है कि मैने किसान के बारे में ऐसे कोई शब्द नहीं बोले हैं। राज्य मंत्री आर्य ने भी कहा कि मेरे मोबाइल फोन पर भी उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग आई है। मैंने पांच बार ऑडियो सुना है उन्होंने संबंधित से केवल इतना बोला है कि क्या आपने वहां जाकर देखा है कि किसान की स्थिति क्या है और उसने आत्महत्या क्यों की है। कलेक्टर ने केवल इतना कहा था कि जिस किसान पर पारिवारिक जिम्मेदारी ज्यादा होती है तो वह परेशान होकर ऐसे कदम उठा लेता है। उन्होंने किसान को कोई अपशब्द नहीं बोले हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!