भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े घोटाले व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर आज प्रदेश के वकीलों ने राजभवन पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसी मामले में वकीलों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देने की भी बात कही। उनका कहना है कि वे इसके माध्यम से बताना चाहते हैं कि व्यापम घोटाले की जांच क्यों सीबीआई को करना चाहिए।
वकीलों के प्रतिनिधिमंडल में रामेश्वर नीखरा, विजय चैधरी सहित भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के अधिवक्ता शामिल थे। राजभवन में पहले भीतर प्रवेश को लेकर वकीलों की सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ से बहस हुई। वे सभी वकीलों को राजभवन में प्रवेश करने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक गेट पर ही वकील खड़े रहे और बाद में उन्हें प्रवेश मिल सका।
