भोपाल। अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। वो जून तक इंतजार करेंगे और यदि उन्हें सम्मानजनक वेतनमान नहीं मिला तो जुलाई में दिल्ली का घेराव करेंगे।
यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि :-
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय विभाग तहत संचालित साक्षर भारत योजना में पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र पर 2000 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान से सेवारत संविदा प्रेरक (एक महिला/एक पुरुष) देश की सबसे बड़ी समस्या "निरक्षरता " को जड़ से उखाड़ फैंकने वाले "प्रेरको" का भविष्य अन्धकार में है।
केंद्र द्वारा संचालित नरेगा के मजदूर के समान भी राशि नहीं दी जा रही है।प्रेरको को 66.66 रूपये प्रति दिवस के मान से दिए जाते है वो भी कई महीनो तक प्रेरको को नहीं दिए जा रहे है। आज के इस महंगाई के दौर में इतनी कम राशि "जो ऊंट के मुह में जीरे " के समान साबित हो रही है। ऐसे में प्रेरक अपना व् अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करे। प्रेरक व् प्रेरक परिवार "मोदी जी (प्रधानमन्त्री) की बात -अच्छे दिन आने वाले है" को याद कर खून के आंसू रो रहे है की आखिर प्रेरको के अच्छे दिन कब आएंगे।
सम्बंधित विभाग, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन प्रेरको को भूलकर गहरी निंद्रा व सत्ता के नशे में मदमस्त होकर आनंद का अनुभव कर रहे है, जो प्रेरको के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड़ है व प्रेरक भविष्य के साथ सम्बन्धित द्वारा अपनी मनमर्जी का तांडव है। जो पूर्ण रूप से अभद्र व् न्याय संगत नहीं है। देश में लाखो प्रेरक अपने कार्य व् अपने भविष्य के प्रति चिंतित है व् दुखद जीवन जीने को मजबूर है। सता में धरातल से लेकर शीर्ष तक भाजपा का ही राज है। व भाजपा को प्रेरको के भविष्य के प्रति चिंतित होकर प्रेरको को स्थायी किया जाना चाहिये साथ ही ,वेतन सम्मानजनक, केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा, प्रेरको का विभाग द्वारा जीवन बीमा ,प्रेरको का परिचय पत्र निर्गत किया जाना चाहिए।
लाखो की तादात में हिन्दुस्थान में अपने कर्तव्य पर सेवारत प्रेरको द्वारा समय समय पर सम्बंधितो को अपनी समस्या से अवगत करवाया जा रहा है पर "इनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है" इसी सन्दर्भ में गोपालदास बैरागी (राष्ट्रिय सचिव) ने बताया है कि "अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ" की अगुवाई पर आगामी 27 अप्रैल 2015, सोमवार ,दोपहर 12 बजे हिन्दुस्थान के सभी राज्यो के समस्त साक्षर भारत प्रेरक भाई बहन अपने अपने ब्लाक के एस.डी.एम्./डी.एम्. को ब्लाक स्तर पर प्रेरको की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर "श्री नरेंद्र मोदी जी "(प्रधानमन्त्री) के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
आगामी 2 माह (जून तक) सम्बंधित द्वारा प्रेरक भविष्य के प्रति चिंन्तित होकर प्रेरको की मांगो पर विचार नहीं किया तो हिन्दुस्थान के लाखो प्रेरक भाई बहन द्वारा जुलाई माह में संसद भवन दिल्ली का घेराव किया जावेगा जिसकी समस्त जिमेदारी सम्बंधित विभाग व् शासन प्रशासन की होगी।
