भोपाल। सामान्यत: व्यापमं घोटाले के संदर्भ में पूछताछ के लिए एसआईटी लोगों को बुलाती है लेकिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज एसआईटी से पूछताछ करने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पूछा कि जो सबूत मैने सौंपे थे, उनका क्या हुआ, क्या कार्रवाई की गई।
उनके साथ जाने माने अधिवक्ता विवेक तनखा के अलावा पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह और कई वकील-कांग्रेस नेता भी वहां पहुंचे। यहीं पर हाईकोर्ट के वकील अर्पित तिवारी ने ऐलान किया कि अब हम प्रदेशभर में व्यापमं घोटाले को लेकर प्रायवेट मुकदमे लगाएंगे।
दोपहर में दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, विवेक तनखा जब एसआईटी पहुंचे तो बड़ी संख्या में वहां कांग्रेस नेता और वकील भी मौजूद थे। वे एसआईटी अध्यक्ष चंद्रेश भूषण से मुलाकात करने पहुंचे हैं और उन्होंने कहा कि अब तक एसआईटी को दिए गए तथ्यों की जांच कहां तक पहुंची यह सवाल वे करने आए हैं।
हाईकोर्ट वकील अर्पित तिवारी ने व्यापम घोटाले को लेकर कहा है कि जब एक्सल शीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सवाल उठा चुके हैं और एसआईटी को भी इस संबंध में प्रमाण पेश किए जा चुके हैं तो जहां से एक्सल शीट की जांच कराई गई, उस ट्रूथ लैब के संचालक या अन्य जिम्मेदार व्यक्ति को बुलाकर अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई।
