भोपाल। एयर इंडिया की नई आफ्टरनून दिल्ली उड़ान सोमवार को फिर निरस्त कर दी गई। मंगलवार को भी यह भोपाल नहीं आएगी।
एयर इंडिया ने 29 मार्च से भोपाल-दिल्ली मार्ग पर नई उड़ान का संचालन शुरू किया था। इसका मकसद कनेक्टिंग उड़ानों का आकर्षण बढ़ाना एवं दोपहर के समय दिल्ली जाने की सुविधा देना था। बताया जाता है कि कंपनी को अपेक्षित रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। पहले यमन में राहत कार्य के नाम पर उड़ान निरस्त की गई अब आपरेशनल कारण बताकर इसे निरस्त किया जा रहा है।
हालांकि कंपनी ने पिछले सप्ताह ही यह एलान किया था कि इस माह के पहले दो मंगलवार को यह नहीं चलेगी। बताया जाता है कि उड़ान निरस्त करने का मूल कारण यात्रियों की कमी है। इस मार्ग पर 180 सीटों वाली एयर बस चलाई जा रही है। 50 फीसदी से कम लोड कंपनी के लिए घाटे का सौदा है। इसी कारण उड़ान बार-बार निरस्त की जा रही है।
