टीकमगढ: ईसाई स्कूल में छात्राओं का यौनशोषण

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। यहां एक ईसाई स्कूल में हिन्दू छात्राओं के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। ALPHONSA SCHOOL, PRITHVIPUR का एक अधिकारी छात्राओं को मंहगे मोबाइल फोन गिफ्ट देकर उन्हे अपने जाल में फंसाया करता था और फिर उनका यौनशोषण करता था। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन इस षडयंत्र में शामिल था।

घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार Alphonsa high school prithvipur मे अध्यनरत छात्रा को स्कूल के अधिकारी द्रारा मंहगे मोबाइल देकर उसे परेशान किया जा रहा था। छात्रा कु.आंसी पुत्री संजीव रावत कक्षा 8 वी ने अपने घर आकर अपने साथ घटित घटना से माता पिता को अवगत कराया। छात्रा की शिकायत पर पेरेंट्स लडकी को व उसे दिये मोबाइल को साथ लेकर स्कूल गये और स्कूल प्रबंधक से इसकी शिकायत की।

पेरेंट्स की शिकायत पर प्राचार्य फादर एनथौनी ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पेरेंट्स को चलता कर दिया। इसके बाद गुस्साए पेरेंट्स पुलिस थाने पहुंचे। थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया और मोबाइल जब्त कराया। जिस पर थाना पुलिस ने छात्रा कु. आंसी की शिकायत पर आरोपी आनंद सैयम निवासी सिवनी के खिलाफ धारा 354.354 का 1 और 11.7/8.लैंगिक बालक शोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

स्कूल के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद स्कूल के प्राचार्य फादर एंथॉनी भी पुलिस स्टेशन जा पहुंचे और उन्होंने क्रॉस एफआईआर की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब आधा दर्जन लोगों ने उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हमला किया। पुलिस ने फादर एंथॉनी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।

ABVP ने सौंपा ज्ञापन
इधर अल्फोंसा हाइस्कूल मे छात्राओं को महगे मोबाइल देकर उनका यौन शोषण करने का मामला प्रकाश मे आते ही विद्यार्थी परिषद ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया गया है कि अल्फोंसा हाइस्कूल के प्राचार्य के संरक्षण में उनका अधीनस्थ अधिकारी अध्यनरत छात्राओं जिनकी उम्र 13 से 17 वर्ष है, को मंहगे मोबाइल का लालच देकर व अच्छे अंक से पास करने का प्रलोभन देकर उनका यौन शोषण करता है। ज्ञापन मे उल्लेख है कि संस्था मे बाहरी ब्यक्ति डेरा जमाकर धर्मांतरण के लिये क्षेत्र मे घुमते हैं और धन लालच का प्रलोभन देते हैं। एबीवीपी ने इस स्कूल की मान्यता समाप्त कर स्कूल के प्राचार्य फादन एंथॉनी के खिलाफ धर्मांतरण व यौनशोषण के अपराध में शामिल होने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!