रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। थाना मोहनगढ अन्तर्गत फसल काटने के विवाद को लेकर गत दिवस दो लोगो ने मिलकर किसान की मार पीट कर दी जिससे उसकी तिल्ली फट गई और किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना के संबंध मे मोहनगढ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक मौजी पुत्र हरदास अहिरवार निबासी बंधा के परिवारिक सदस्य अज्जुदी अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि बीते रोज फसल काटने के विवाद को लेकर गाॅव के अखलेश अहिरवार व मोहन अहिवार पुत्र घनश्याम अहिरवार ने मौजी अहिरवार को पकडकर गाली गालौज किया। जब गालिया देने से मना किया तो दोनो ने एक राय होकर मौजी की मारपीट कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी तिल्ली फट गई। कुछ समय पश्चात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर दोनो नामजाद आरोपियो पर धारा 302.34.आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
