नईदिल्ली। अहमदाबाद के वीरमगम शहर में एक महिला के दो अंकल ने उसके साथ बार-बार रेप किया. महिला कुछ समय बाद गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन दोनों आरोपी ने उस बच्चे को मेहसाना स्थित अस्पताल से ही चुरा लिया और सननंद में जाकर दफना दिया.
23 साल की पीड़िता वीरमगम के जमालपुर गांव की है. उसने अपने दो अंकल के खिलाफ 24 अप्रैल को रेप और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज की. उसने कहा कि तीन महीने पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन पति से झगड़े के बाद उसके अंकल उसे जमालपुर ले आए.
पीड़िता के अंकल उसकी देखभाल करने का दावा करते हैं, क्योंकि उसके माता-पिता मानसिक रूप से बीमार है. पीड़िता के दोनों ही आरोपी अंकल की शादी नहीं हुई है. दोनों वहीं पीड़िता के माता-पिता के खेतों में बने एक घर में रहते हैं. लड़की का आरोप है कि दोनों उसे फोन करके घर बुलाते और उसके साथ बारी-बारी रेप करते और किसी को न बताने की धमकी देते. यही नहीं, दोनों पीड़िता पर नजर बनाए रखते कि वह पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत न कर दे.
जब से वह पीड़िता को उसके पति के घर से लेकर आए थे, तब से अपने घर में ही कैद करके रखा था. उसे उसके माता-पिता और भाई से भी नहीं मिलने देते थे. जब आरोपी को पता चला कि वह गर्भवती है तो शहर के बाहर के अस्पताल में उसकी गुपचुप तरीके से डेलिवरी करवाई. 20 दिन पहले वह मेहसाना के कडी अस्पताल में भर्ती थी. डेलिवरी के कुछ समय बाद आरोपी बच्चे को बैग में भरकर ले गए और सनंद के खेतों में ले जाकर दफना दिया. इस बारे में पीड़िता के भाई को पता चला और वह मेहसाना पहुंचा. उसने अहदाबाद पुलिस को बुलाया और सारी बात बताई.
वीरमगम पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है और छोटा भाई फरार है. पुलिस आरोपी को सनंद के उस खेत में भी ले गए जहां उन्होंने बच्चे को दफनाया था. वीरमगम पुलिस के इस्पेक्टर रमानी ने बताया, 'बच्चे के शव के कुछ अंश मिले हैं, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.'