भोपाल। शक्तिभवन जबलपुर से शुरू हुई मध्यप्रदेश बिजली अनुकंपा संघर्ष दल की पदयात्रा के 21 दिन और 330 किलोमीटर पूरे हो गए हैं। सीएम हाउस अब बस 10 किलोमीटर शेष है। यह दल बुधवार को सीएम हाउस पहुंचेगा और न्याय की गुहार लगाएगा। देखना रोचक होगा कि 340 किलोमीटर की पदयात्रा करके आ रहे इस दल से सीएम मिलते भी हैं या नहीं और यदि मिलते हैं तो क्या इनकी मुराद पुरी करेंगे।
मध्यप्रदेश बिजली अनुकंपा संघर्ष दल लगभग दो साल (761 दिनों) से धरने पर बैठा है।
21 दिन पहले जबलपुर के शक्तिभवन से सीएम हाउस के लिए इस दल ने पदयात्रा शुरू की थी।
इनकी सिर्फ एक मांग है, बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति।
संघर्षदल में मृत कर्मचारियों के आश्रित बच्चे एवं महिलाएं शामिल हैं।
ये हैं प्रमुख नाम
अशगर खान (संयोजक) सचिन कुमार नामदेव, विकी गुर्जर, कीर्ति सैनी, राधा ठाकुर, मधु श्रीवास, नरेंद्र गोर, दुर्गेश ठाकुर, जुगल कुमार विश्वकर्मा, जय कुमार यादव, हेमराज यादव, सचिन दुबे, राजकुमार ,बबलू दुबे, विकी प्रजापति।
