नीलाम होगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, बंटेगा मुआवजा

अमित शर्मा/ऊना। क्या आप इस खबर पर यकीन करेंगे कि जनशताब्दी एक्सप्रेस जब्त भी हो सकती है। चौंकिए मत ये सही खबर है। ऊना की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मुआवजा ना देने पर उत्तर रेलवे की जनशताब्दी एक्सप्रेस को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। अदालत में भूमि मुआवजे को लेकर चल रहे दो केसों में ये आदेश सुनाया गया है। कोर्ट ने उत्तर रेलवे को गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए फटकार भी लगाई है।

कोर्ट ने रेलवे विभाग को 16 अप्रैल तक इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है, अगर रेलवे विभाग इस मामले का संज्ञान नहीं लेता तो 16 अप्रैल को ऊना में ही जनशताब्दी ट्रेन जब्त हो सकती है। तलवाड़ा रेलवे ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण करके मालिकों को उचित मुआवजा न देने पर कोर्ट ने जनशताब्दी ट्रेन को अटैच करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने 9 अप्रैल को दिए अहम फैसले में उत्तरी रेलवे के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर फटकार भी लगाई है। शिकायतकर्ता मेला राम और मदन लाल के वकील अरूण सैणी ने बताया कि 1998 में रेलवे विभाग द्वारा शिकायतकर्ताओं की जमीन का अधिग्रहण किया था और इसकी एवज में उचित मुआवजा नहीं दिया गया था।

इसे लेकर शिकायतकर्ताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और दिसंबर 2011 में अदालत ने रेलवे विभाग को शिकायतकर्ता मेला राम को 8 लाख 91 हजार 424 रूपये और मदन लाल को 26 लाख 53 हजार 814 रूपये मुआवजा अदा करने के आदेश सुनाया था। अदालत के फैसले के खिलाफ रेलवे विभाग ने हाईकोर्ट में अपील की थी। 2013 में हाईकोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद किसानों ने दोबारा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में एक्जीक्यूशन के लिए केस दायर किया। 9 अप्रैल को कोर्ट ने जनशताब्दी ट्रेन को अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!