भोपाल। आयकर विभाग में असिस्टेंट एवं डिप्टी कमिश्नर स्तर पर अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। इसमें 27 अफसरों को मप्र रीजन भेजा गया, जबकि यहां के 6 अफसरों की पदस्थापना अन्य राज्यों में की गई है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स से जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों में जाने वाले अफसरों में डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र पटेल भोपाल से ईस्ट यूपी, संजय कुमार भिलाई से एनएडीटी एवं संजय अग्रवाल भोपाल से एनएडीटी नागपुर जाएंगे। नरेश चंद्र एवं राजेश गुप्ता को ग्वालियर से यूपी वेस्ट एवं कैलाश नाथ सोनकर की पदस्थापना भोपाल से यूपी ईस्ट हुई है। मप्र आने वाले 4 अधिकारियों में जगन सोलंकी यूपी ईस्ट, एसके बरुआ उड़ीसा, विनोद कुमार सिन्हा बिहार एवं एसके पिल्लई गुजरात हैं। इनके अलावा 6 अफसर मुंबई, 7 पुणे, 2 नागपुर, 1 गुजरात, 1 राजस्थान एवं 1 दिल्ली से मप्र आ रहे हैं।
पांच प्रोबेशनर्स:
नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्स से ट्रेनिंग के बाद 5 प्रोबेशनर अधिकारियों को मप्र रीजन में पहली पोस्टिंग मिली है। इनमें प्रियंका पटेल, निधि चौहान, योगेश मिश्र, सन्नी कछवाहा एवं सिंघल हैं। इन सभी को प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर कार्यालय में आमद के बाद मप्र-छग में पोस्टिंग दी जाएगी। दूसरे राज्यों से आने वाले अन्य अफसरों की पदस्थापना प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर कार्यालय से 16 अप्रैल के बाद होने की संभावना है।
