भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को दो-तीन घंटे भारी हंगामा हुआ। वित्तीय सलाहकार एलके बिजलानी ने आयोग के चपरासी विष्णु कुमार डोमरे को फाइल फेंककर मार दी। इस घटना से नाराज सारे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दफ्तर के मुख्यद्वार पर इकठ्ठे हो गए और विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कर्मचारी नेता वीरेन्द्र खोंगल पहुंच गए। मामले को गरमाता देख प्रभारी सीईओ एसएस बंसल ने दोनों पक्षों को कक्ष में बुलाकर सुलह करा दी।
क्यों हुई घटना:
सूत्रों ने बताया कि वित्तीय सलाहकार ने टाइपिंग के लिए कुछ मेटर दिया था। डोमरे जब टाइपिंग करके बिजलानी के पास ले गए तो उसमें गलतियां देखकर वे भड़क गए और फाइल फेंककर मार दी। इस पर डोमरे ने आपत्ति दर्ज कराई तो दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। दफ्तर में इस घटना की खबर फैलते ही सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एकत्र हो गए और बिजलानी के खिलाफ नारेबाजी की ।
करीब दो घंटे मुख्यद्वार पर डटे रहने के बाद प्रभारी सीईओ एसएस बंसल कर्मचारियों को मनाने आए पर वे नहीं माने और बिजलानी को बाहर बुलवाया। जब बात नहीं बनी तो बंसल ने दोनों पक्षों को अपने कक्ष में बुलाया और सुलह करा दी।
