इंदौर। व्यापमं घोटाले में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजयसिंह के झूठ का गुब्बारा फूटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजबाड़ा चौक पर विरोध प्रदर्शन के बीच दिग्विजयसिंह का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने पुतले का मुंह काला किया और जूतों से पिटाई की।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए... सच्चे का बोल बाला, झूठे का मुंह काला। व्यापमं घोटाले के मामले में प्रकरण की निगरानी के लिए एसआईटी को जांच के लिए जो एक्सेल शीट और पेनड्राइव मूल दस्तावेज बताकर प्रस्तुत की थी, उसे अदालत ने फर्जी दस्तावेज बताया। इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजबाड़ा चौक पर दिग्विजयसिंह का पुतला फूंका तथा नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राजबाड़ा पर दिग्गी के पुतले की पहले तो जूतों से पिटाई की और बाद में मुंह काला किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की मीडिया से भी कहासुनी हुई, जिसके बाद मीडिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया। पहले भी झूठे निकले दिग्गी: गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह का यह पहला झूठ नहीं है, जो साबित हुआ हो... इसके पहले मोदी की रैली को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने इंदौर रेसीडेंसी में
यह दावा किया था कि मोदी की रैली के लिए बुरके और टोपियां इंदौर से गई हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता में बिल लहराकर दिखाए थे और उसका बड़ा बवाल भी मचा था, लेकिन बाद में जांच में वह बिल जो कि बंबई बाजार की दुकान के होना बताए गए थे, वे फर्जी बिल निकले थे। पुतला दहन में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, शंकर लालवानी, कमलेश शर्मा, कमल वाघेला, घनश्याम शेर, गोलू शुक्ला, ललित पोरवाल, चंदू शिन्दे, उस्मान पटेल, ज्योति तोमर, दिलीप शर्मा, सूरज कैरो, कमलेश नाचन, विनिता धर्म उपस्थित थे।