जबलपुर। रेलवे की लापरवाहियां लगातार बढ़ती जा रहीं हैं और वो जानोमाल के लिए खतरनाक भी होतीं जा रहीं हैं। आज हुई रेलवे की एक ऐसी चूक हो गई कि जबलपुर लाशों के ढेर में तब्दील होते होते बच गया। खतरनाक बमों से भरी एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। यदि एक चिंगारी अंदर चली जाती तो आधे से ज्यादा जबलपुर लाशों के ढेर से पटा पड़ा होता। इस मालगाड़ी में एयरफोर्स के बम रखें हुए थें।
यह बम एयरफोर्स के हवाई हमलों के वक्त काम में आते है। यह मालगाड़ी खमरिया आयुध निर्माणी फैक्टरी से एयरफोर्स के बम लोड कर बैतूल के आमला जा रही थी।
जबलपुर स्टेशन के कोचिंग डिपो के पास मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना तब हुई जब मालगाड़ी को लूप लाइन से मेन लाइन पर लाया जा रहा था। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे ही रेलवे में हडकंप मच गया। डीआरएम से लेकर तमाम आला अफसर और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गए। मालगाड़ी की बोगियों में रखे बमों में अधिकांश बम युद्ध के दौरान हवाई जहाज से जमीन पर तबाही मचाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
बोगियों में इतने हाई एक्सप्लोसिव बम लदे थे कि विस्फोट होता तो जबलपुर का कई किलोमीटर हिस्सा तबाह हो जाता। बोगियों में रखे खतरनाक बमों में फ्यूज नहीं लगे थे, जिसके कारण बमों के विस्फोट की आशंका कम हो गई थी। मौके पर पहुंचे अफसरों ने खुलासा किया की मालगाड़ी में 800 हाई एक्सप्लोजिव बम रखे हुए थे। मालगाड़ी के डिब्बों में सेना की एरियल, 84एमएम हीट 551, शिल्का बम, छोटी मिसाइलें और अन्य घातक गोला-बारूद लदा था। मालागाड़ी के उतरने से कई ट्रेने लेट अपने निर्धारित समय से लेट हो गई।
