जानता नहीं मैं नरेन्द्र तोमर का रिश्तेदार हूं

ग्वालियर। नरेन्द्र तोमर केन्द्रिय मंत्री क्या बन गए, ग्वालियर संभाग के सारे तोमर सरकारी महकमों में दंबंगी दिखा रहे हैं। बात बात पर धमकी देते हैं। ऐसी ही धमकियों से त्रस्त ग्वालियर की यातायात पुलिस ने केन्द्रिय मंत्री के एक रिश्तेदार का चालान काट डाला। वो धमकाता रहा, लेकिन पुलिसवाले नहीं माने। चालान काटकर ही दम लिया। बता दें कि ग्वालियर के सरकारी महकमों में इन दिनों बिना नरेन्द्र तोमर के एक पत्ता भी नहीं हिलता।

शनिवार शाम को काली फिल्म चढ़ी एक बोलेरो को जब पड़ाव चौराहा पर रोका गया तो कार मालिक ने खुद को केन्द्रीय मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए चालान नहीं करने की बात कही। पर मौजूद सूबेदार ने एक नहीं सुनी। बोलेरो सवार ने मंत्री के भतीजे को भी फोन लगाया, लेकिन सूबेदार अपनी कार्रवाई पर अड़े रहे। बोलेरो के कांच से काली फिल्म हटाने के बाद 500 रुपए का चालान किया गया तब कहीं जाकर गाड़ी को छोड़ा गया।

शनिवार शाम को पड़ाव पुल से एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी06 सीए-2065 फूलबाग की ओर जा रही थी। तभी पड़ाव चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। प्वाइंट पर मौजूद सूबेदार धनंजय कुमार ने बोलेरो सवार को चालान करवाने व कांच से काली फिल्म हटवाने के लिए कहा।

जिस पर गाड़ी मालिक ने खुद का परिचय देते हुए बताया कि वह केन्द्रीय मंत्री का रिश्तेदार है। उसने तत्काल एक फोन लगाया और सूबेदार से कहा कि केन्द्रीय मंत्री के भतीजे से बात कर लो। पर सूबेदार ने एक नहीं सुनी और गाड़ी से काली फिल्म हटाने व चालान की बात पर अड़े रहे। इस दौरान काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही। पुलिस ने बोलेरो की वीडियोग्राफी कराने के बाद काली फिल्म हटवाई फिर 500 रुपए का चालान किया।

जयसिंह के नाम है गाड़ी
पकड़ी गई बोलेरो पर एमपी06 सीए-2065 नंबर अंकित था। साथ ही पीछे की तरफ कांच पर तोमर लिखा हुआ था। रजिस्ट्रेशन नंबर को आरटीओ की वेबसाइट पर सर्च करने पर यह गाड़ी अम्बाह रोड पोरसा निवासी जयसिंह पुत्र नाथूसिंह तोमर के नाम रजिस्टर्ड बताई गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!