चलती ट्रेन में डकैती, महिला यात्रियों को लूटा

जबलपुर/कटनी/सतना। सतना जिले के अमदरा-भदनपुर रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार रात करीब 12 नकाबपोशों ने चाकू की नोंक पर काशी एक्सप्रेस में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैत पांच स्लीपर कोच में सवार महिला यात्रियों से पर्स, मंगलसूत्र और अन्य सामान छीन कूदकर फरार हो गए।

वारदात के वक्त कोई भी पुलिसकर्मी इन कोचों में नहीं था। स्लीपर कोचों के अलावा जनरल कोच में भी डकैती की बात सामने आई है, लेकिन किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस रात करीब 11 बजे जैसे ही मैहर स्टेशन से रवाना हुई बदमाश अमदरा और भदनपुर स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर इसमें चढ़ गए।

5 महिलाओं ने दर्ज कराई FIR
रात तकरीबन 1 बजे डकैती की सूचना जबलपुर जीआरपी कंट्रोल रूम को मिली। रात 1.40 पर गाड़ी जबलपुर पहुंची। यहां जीआरपी ने पांच महिला यात्रियों के बयान लेकर एफआईआर दर्ज की। डकैतों ने एस 1, एस 3, एस 10, एस 11 और एस 12 में महिलाओं से मारपीट कर लूटपाट की। महिला यात्रियों ने अभद्रता की भी शिकायत की।

इनका कहना है
काशी एक्सप्रेस के पांच स्लीपर कोच में पांच महिला यात्रियों से लूटपाट हुई है। जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
बीडी शर्मा, थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!