इंदौर/मध्यप्रदेश। दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा हब बनकर उभरा है। यहां भी इंदौर और भोपाल से आगे ग्वालियर निकल गया है, जहां के सबसे ज्यादा यूजर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं।
एक और चौंकाने वाली बात यह है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के बाद ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में प्रदेश का पांचवां शहर धार बन गया है। देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी 'ईबे' द्वारा बुधवार को होटल रेडिसन में जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार ई-शॉपिंग के जरिए इंदौर में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन खरीदे जा रहे हैं।
ईबे इंडिया ने जनवरी से मार्च 2015 के दौरान मध्यप्रदेश में सर्वे किया गया है। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को यहां ईबे के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन हेड गिरीश हुरिया ने जारी की। रिपोर्ट में मध्यप्रदेश देश के प्रमुख ई-कॉमर्स राज्य के तौर पर उभरा है। यहां 850 से अधिक ऑनलाइन सेलर्स हैं, जो देशभर के 4600 शहरों और गांवों के अलावा दुनिया के 206 देशों में अपने प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं।
ग्राहक के साथ ऑनलाइन सेलर्स की डिमांड
गिरीश हुरिया ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों में जिस तरह ऑनलाइन शॉपिंग क्रेज बढ़ा है, उससे ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में ऑनलाइन एंटरप्रेन्योर के लिए भी कई ऑप्शन तैयार हो गए हैं। ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में ग्राहक से ज्यादा ऑनलाइन सेलर्स मायने रखते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि कंपनियां को ग्राहकों की डिमांड पूरी करने के लिए ऑनलाइन सेलर्स की बड़ी रेंज की जरूरत होती है। इसके लिए लगातार प्रोफेशल्स को ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।
ई-कॉमर्स सेक्टर में जॉब ही जॉब
मुंबई के धारावी से लेकर धार जैसे मप्र के छोटे शहरों से भी ऑनलाइन सेलर्स जुटते जा रहे हैं। जिस रफ्तार से ई-कॉमर्स बढ़ रहा है, आने वाले पांच वर्षों में ऑनलाइन सेलर्स, एप्लीकेशन डेवलपर, लॉजिस्टिक सपोर्ट जैसे हर सेक्टर में नए जॉब की शुरूआत होगी। इसमें पैकेज की कोई लिमिट नहीं होगी बस आपको बेहतर परफॉर्मेंस देना होगा। गिरीश ने कहा कि नेट न्यूट्रेलिटी पर देशभर में हंगामा हो रहा है। किसी भी यूजर से आप एक सर्विस के लिए दूसरी बार चार्ज वसूलें यह गलत है।
ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड कैसा
खरीदारी के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
फिलहाल मोबाइल ट्रैफिक 56 प्रतिशत है, जबकि दिसंबर 2014 में यह आंकड़ा 43 प्रतिशत था।
दिल्ली नंबर 1 ई-कॉमर्स हब और राज्य घोषित है, जहां सर्वाधिक संख्या में मोबाइल फोन और एक्सेसरी बेची गई।
इंदौर, ग्वालियर और भोपाल जैसे टियर 2 एवं 3 शहर में ई-कॉमर्स सबसे ज्यादा।
इंदौर में इन चीजों की ई-शॉपिंग
1. मोबाइल
2. एलईडी टीवी
3. पुरुषों की घड़ियां
4. सोने के आभूषण
5. डिजिटल कैमरे