माइनिंग माफिया अफसर के हाथ से छीन ले गया जब्ती का डंपर

जबलपुर। रांझी रोड पर बुधवार देर रात खनिज अमले की छापामार कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने अफसरों की गाड़ी के आगे स्कॉर्पियो अड़ा दी और दो डम्पर ओवरटेक कर भाग निकले। हालांकि रात से सुबह तक चली कार्रवाई में अलग-अलग इलाकों से 14 वाहनों को जब्त किया गया।

ऐसे छुड़ा ले गए डम्पर
सुबह 5 बजे रांझी व्हीकल मोड़ पर खनिज उप संचालक प्रकाश पंद्रे, निरीक्षक सोहन सलामे के साथ पूरा स्टाफ जीप में वाहनों की धरपकड़ कर रहा था। खनिज अमले ने इसी दौरान सामने से आते दो डम्परों को रोकने की कोशिश की। इन डम्परों के आगे एक स्कार्पियो चल रही थी, जो अफसरों की जीप के सामने अड़ा दी गई। स्कॉर्पियो के पीछे आ रहे दो डम्पर तेजी से भाग निकले। अफसर कुछ समझ पाते तब तक स्कार्पियो भी निकल गई।

जब्त डंपर सरपंच के
खनिज अधिकारियों के मुताबिक भागने वाले डम्परों को पहले भी जब्त किया जा चुका है। ये वाहन सरपंच के हैं, जो अवैध क्रेशर और गिट्टी का कारोबार करता है।

एफआईआर की तैयारी
घटना की जानकारी कलेक्टर को गुरुवार सुबह दी गई। फिलहाल पंचनामा और भागने वाले डम्परों की डिटेल तैयार की जा रही है। एक-दो दिन में वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर की जा सकती है।

शहर के हर कोने में अवैध परिवहन
रात 11 बजे से शुरू होने वाली कार्रवाई सुबह 6 बजे तक चली। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर अवैध रेत,मुरम, गिट्टी के डम्पर दौड़ते मिले। गोराबाजार, कटंगी बायपास, गोहलपुर, गढ़ा, खिरिया बायपास, कटंगी नाका, रजा चौक में कार्रवाई के दौरान 4 मुरम, 6 रेत, 3 गिट्टी और 1 डस्ट का डम्पर बिना रॉयल्टी के जब्त किया गया।

जीप के आगे एक स्कार्पियो ने आकर कार्रवाई को रोका। इसके चलते दो डम्पर भाग निकले।
सोहन सलामे, खनिज निरीक्षक

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!