जबलपुर। गोरखपुर गुरुद्वारे के समीप न्यू मार्केट में व्यापारियों को परेशान करने के लिए एक बदमाश ने जहरीले रसायन का छिड़काव कर दिया। व्यापारियों ने थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि हाऊबाग व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी ने शिकायत दी थी कि न्यू मार्केट में सनी सिंह नाम का बदमाश पिछले दो दिन से व्यापारियों को परेशान करने के लिए जहरीले रसायन का छिड़काव कर रहा है।
व्यापारियों का आरोप था कि सनी आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जिसका विरोध करने से सभी डर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें सनी सिंह द्वारा किए गए रसायन के छिड़काव से लोगों की आंख में जलन होना, संक्रमण फैलना पाया गया। पुलिस ने सनी सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।