हाईटेंशन: किसान की पूरी फसल निगल गई बिजली कंपनी

अनूपपुर। बीते पखवाड़े जैतहरी से वेंकटनगर मार्ग पर झूलती बिजली की तार के संपर्क में बस के आने से चार यात्रियों की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उपजे आक्रोश में विद्युत महकमें के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था को दुरूस्त करने के आश्वासन दिए थे, जिले भर में बिजली के तारो की स्थित जर्जर हो चली है सड़क से महज 10 फिट की ऊंचाई पर झूलते तार दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते रहते है, एैसे ही एक मामले में 23 अप्रैल बुधवार को लगभग 12 बजें कोतवाली थाना से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित पिकअप वाहन में एलटी लाईन के संपर्क में आने से आग लग गई, और उसमें रखा लगभग 10 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

यह है मामला
बुधवार की दोपहर हर्री-बर्री निवासी गोविंद राठौर अनूपपुर तुलसी महाविद्यालय के पीछे स्थित अपने खेत से वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए ३१५१ में गेहूं की फसल लाद कर अपने गांव लौट रहा था तभी गांव में ही मुख्य सड़क पर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने सड़क पर से झूल रही ४४० बोल्ट की एलटी सर्विस लाईन की तारों के संपर्क में आने से गेहॅू की फसल में आग लग गई। सूखे गेहॅू के बाल भरभराकर जल उठे, ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक ५ क्विटल गेहॅू और पीकअप अंशिक रूप से जल चुकी थी।

सड़क पर उतरे ग्रामीण  
हर बार की तरह इस बार भी दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणो का आक्रोश उमड़ा और घटना से गुस्सांए लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग सहित कोतवाली थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों सहित अनूपपुर जेई का जमकर विरोध करते हुए झूलते बिजली के तारों को ठीक करने से मना कर दिया।

मुआवजे की माँग
घटना से नाराज ग्रामीणो और वाहन मालिक का कहना था कि जबतक घटना में क्षति हुए अनाज व वाहन का मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक विभाग द्वारा बिजली तारों की मरम्मत नहीं कराई जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में कम उंचाई के तार के कारण तीन हादसे हो चुके हैं और इस संबंध में विभाग को अनेक बार सूचना देकर झूलती तारो को ठीक कराने के लिए अपील भी की गई। लेकिन बार विभाग द्वारा अनदेखी कर दी जाती है, वहीं घटना के बाद वाहन मालिक तिलकधारी राठौर सहित गेहॅू के फसल मालिक गोंविद राठौर ने कोतवाली थाने में बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही बरतते हुए मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

शिकायत वर्षो से
ग्रामीणो ने बताया कि पिछले १० वर्षो से गांव में कम उंचाई पर गुजरी बिजली के तारों के संबंध में सूचनांए दी जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों ने लाईन मैन की अनदेखी तथा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की लापरवाही को मानते हुए पूर्व में हुए तीन घटनाओं सहित आज भी घटित हुए घटना में दोषी माना है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताते हुए बिजली विभाग द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही। फसल मालिक गोंविद राठौर का कहना है कि वाहन में कम से कम १० क्विटंल अनाज की कटी फसल बंधी हुई थी।

इनका कहना है
जहां पर भी एैसी समस्याएं है, उन्हे चिन्हांकित कर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
प्रमोद कुमार गेडाम, कार्यपालन यंत्री
म.प्र.पू.वि.वि.क्षे., अनूपपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!