भोपाल। व्यापमं द्वारा आयोजित प्रीपीजी-12 गड़बड़ी मामले में एसटीएफ व्यापमं. की पूर्व चेयरमैन रंजना चौधरी से पूछताछ करेगी। उन्हें नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा।
इसके लिए एसटीएफ परीक्षा गड़बड़ी मामले में सेंट्रल आब्जर्वर रहे पूर्व डीजीपी एम नटराजन आैर रिटायर्ड आईएफएस अफसर आरके शुक्ला के बयान को आधार बनाया है। दोनों अफसरों ने अपने बयान में एसटीएफ को बताया था एग्जाम सेंटर पर पेपर का कौन-सा सेट भेजा जाएगा, इसकी जानकारी प्रबंधन को होती है।
एसटीएफ ने नटराजन आैर शुक्ला के बतौर गवाह बयान दर्ज किए हैं। एसटीएफ ने उनसे कई दस्तावेजों का सत्यापन भी कराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यदि प्रीपीजी-12 का पर्चा लीक हुआ है तो उसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की है। एसटीएफ इसी हफ्ते रंजना चौधरी को नोटिस भेजेगी। इसके बाद वे भोपाल आकर अपने बयान दर्ज कराएंगी। एसटीएफ का कहना है कि बयान के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
