ग्वालियर। प्रदेश के इंजीनियरिंग व अन्य ट्रेडिशनल कॉलेजों की मिलीभगत से स्कॉलरशिप में होने वाली गड़बड़ी रोकने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रों को आधार कार्ड से जोड़ेगा। अब छात्राें को आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी, तभी स्कॉलरशिप मिलेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि आधार कार्ड अनिवार्य करने के बारे में आदिम जाति कल्याण विभाग से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायतें आई हैं कि एक छात्र के दो से तीन कॉलेजों में एडमिशन हैं। ऐसे छात्र तीन-तीन कॉलेजों से स्कॉलरशिप लेते हैं। इस गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा।
ज्ञात हो कि अंचल के इंजीनियरिंग व अन्य कॉलेजों में करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति का घोटाला सामना आया था। अंचल में हुए छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा दैनिक भास्कर ने किया था। हालांकि ऐसे कॉलेज व छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिन्होंने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति निकाली थी।
