गांव गांव खुलेंगे पोस्ट आफिस के एटीएम

भोपाल। बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा में उतरते हुए डाक विभाग भी अपने खाताधारकों को एटीएम की सुविधा देगा। अगले सप्ताह से यह सेवा राजधानी के तीन डाकघरों में शुरू हो जाएगी। जबकि इस साल के अंत में राजधानी के चार और प्रदेश के 52 डाकघरों में एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी।

डाक विभाग के अफसरों के मुताबिक राजधानी में रॉयल मार्केट स्थित जीपीओ, न्यू मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस, रविशंकर नगर व भेल पोस्ट ऑफिस में एटीएम खोले जाएंगे। अगले सप्ताह तक भेल को छोड़कर अन्य तीन जगहों पर इन्हें चालू कर दिया जाएगा। इसके लिए सिविल वर्क पूरा हो गया है। मशीनें स्थापित कर ट्रायल किया जा रहा है। इस काम में इंफोसिस तकनीकी सहयोग उपलब्ध करा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा शुरूआत में बड़े डाकघरों में ही रहेगी। बाद में छोटे डाकघरों में भी एटीएम लगाए जाना प्रस्तावित है।

खाते में आठ हजार रुपए होना जरूरी
डाक घर फिलहाल उसी खाता धारक को एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिसके खाते में कम से कम आठ हजार रुपए हों। डाकघर द्वारा ऐसे खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि डाक विभाग जीरो बैलेंस पर भी एटीएम की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। भविष्य में यह सुविधा भी मिलने लगेगी। इसके अलावा खाताधारक एटीएम के जरिए एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपए निकाल सकेंगे। एक बार में न्यूनतम राशि 100 रुपए होगी।

यह होगा फायदा
अभी डाकघरों में खाताधारकों को मेन्युअल प्रोसेस के जरिए रुपए निकालने पड़ते हैं। इसमें अक्सर पोस्ट ऑफिस में भीड़ हो जाती है और कई दफा खाताधारक परेशान होकर वापस लौट जाते हैं। एटीएम से लोगों को लाइन में लगकर पैसे निकालने की जरुरत नहीं रहेगी और डाकघरों में भीड़ भी नहीं होगी। शुरूआत में बैंकों में भी एटीएम नहीं होने से रुपए निकालने के लिए खाताधारकों की लंबी लाइन लगती थी, जिससे वे घंटों परेशान होते रहते थे।

मशीनों का ट्रायल जारी
मप्र सर्किल के 52 डाकघरों में एटीएम सेवा शुरू की जा रही है। मशीनों का ट्रायल चल रहा है। जल्द इन्हें चालू कर दिया जाएगा। भोपाल में यह सुविधा अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी।
एमई हक, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, मप्र वृत्त

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!