अनूपपुर। पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप योजना के अंतर्गत स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के विरोध सहित अन्य मांगों के लिए जिले के अध्यापक ,संविदा शिक्षक व गुरूजी जिला मुख्यालय में एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे।
बताया गया है कि शिक्षक संवर्ग में संविलियन, सामान्य स्थानांतरण नीति, छठा वेतन एक मुश्त दिए जाने, अंतरिम राहत की विसंगति दूर किए जाने, पदोन्नति,संविदा शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने, गुरूजी का संविदा शिक्षक संवर्ग में शीघ्र संविलियन किए जाने आदि मांगों के लिए आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी इंदिरा चौक अनूपपुर में 26 अप्रैल रविवार को एक दिन का सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
जिसमें पदोन्नति शीघ्र कराए जाने,एरियर के शीघ्र भुगतान,गुरूजी का संविदा शिक्षक में संविलियन सहित अन्य स्थानीय समस्याओं के संबंध में पृथक से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई अनूपपुर ने निजीकरण का विरोध करने शिक्षाजगत से जुडे सभी कर्मचारी संगठनों , शिक्षकों, अध्यापकों, संविदा शिक्षकों , गुरूजी व सभी जिम्मेदार लोगों को सांकेतिक धरना कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।