भोपाल। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर चिंताजनक है। उनका इस साल उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीएससी) शामिल होना मुश्किल है। इसकी वजह मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2014 की तारीख के ठीक अगले दिन छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्य सेवा परीक्षाएं होना हैं। ऐसे में सीमावर्ती जिलों के उम्मीदवार बमुश्किल परीक्षा के लिए पहुंच पाएंगे।
मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 मई को है। पहला पेपर 10 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक होगा। मप्र और उप्र राज्य सेवा परीक्षा का सिलेबस एक जैसा है। पड़ोसी राज्य होने के नाते मप्र सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार उप्र पीएससी की परीक्षा देते हैं। पूर्व में उप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 29 मार्च को होना तय थी, लेकिन इसे रद्द कर तारीख 10 मई कर दी गई। इसी तरह छग राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी 10 मई तय कर दी गई है। इसमें भी मप्र से बड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं। ऐसे में एक परीक्षा देकर उम्मीदवारों को उप्र और छग पहुंचना काफी मुश्किल भरा होगा।