जबलपुर। गोकलपुर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सरकारी व निजी हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों के बीच दो दिन से चल रही कहासुनी बुधवार की शाम उपद्रव में तब्दील हो गई। सुबह से तीन बार सुलह कराने वाली पुलिस शाम को छात्रों के बीच फंसकर आपा खो बैठी और फिर 20 मिनट तक जमकर लाठीचार्ज किया गया।
इसमें एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। इधर छात्रों के पथराव में 8 पुलिस कर्मियों को भी चोटें पहुंचीं हैं। घटना के बाद रांझी क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा माहौल निर्मित हो गया। रांझी थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले सरकारी व निजी हॉस्टल के छात्रों में दो दिन से आपसी रंजिश के चलते विवाद हो रहा था।
दो दिन पूर्व भी शिकायत मिलने पर स्टाफ पहुंचा था, लेकिन दोनों गुट ने सुलह कर ली थी। बुधवार की सुबह फिर दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया। शाम करीब 5 बजे थाना प्रभारी स्टाफ के साथ पहुंचे और दोनों के बीच सुलह करा दी। इसके बाद थान प्रभारी स्टाफ के साथ जवारा जुलूस में चले गए।
लेकिन ऐतिहात के तौर पर एएसआई रम्मू झारिया के साथ तीन पुलिस कर्मियों को मैमोरी तिराहे पर तैनात कर दिया। शाम 6 बजे सरकारी हॉस्टल के 500 से ज्यादा छात्र एकत्रित होकर थाने की तरफ जाने लगे, इसी बीच प्राइवेट हॉस्टल का गुट भी वहां पहुंच गया। दोनों तरफ से छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया।
एएसआई झारिया और पुलिस कर्मियों ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुट मानने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच सेट पर कॉल होते ही सीएसपी ओमती अजीम खान समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और फिर लाठीचार्ज शुरू हो गया।
मकान-दुकानों में तोड़फोड़
छात्र गुटों के बीच हुए पथराव से कई दुकान और मकान में तोड़फोड़ हो गई। भगदड़ के बीच फटाफट दुकानें बंद हो गईं। घायल होने वाले पुलिस कर्मियों में एएसआई झारिया, तरुण, चतुर्भुज विनोदिया और अन्य शामिल हैं।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
रांझी पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल क्रमांक 8 में रहने वाले पन्ना निवासी छात्र अरविंद ठाकुर की रिपोर्ट मैमोरी हॉस्टल में रहने वाले रोहित भदौरिया, मोहित व एक अन्य पर रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। वहीं मैमोरी हॉस्टल में रहने वाले छात्र अजय प्रताप की रिपोर्ट पर शासकीय हॉस्टल में रहने वाले चंद्रभान दुबे, अजीत तोमर व एक अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।