बाल विवाह रोकने गए अमले पर पथराव

राजगढ़ से प्रेम वर्मा। जिले के खुजनेर पुलिस थानान्तर्गत लाख्या गाँव में होने वाले बाल विवाहों को रोकने के लिए प्रशासन न्यायालय के आदेश पर कल जब बाल विवाह रुकवाने पहुंचा तो अमले पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। 

इस दौरान ग्रामीणों ने दो किलोमीटर तक कर्मचारियों को दोड़ाया. पुलिस उप निरीक्षक संजीव सिंह मावई ने बताया कि लाख्या गाँव में कुछ नाबालिग जोड़ों का विवाह सामूहिक सम्मलेन में कराए जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी. महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को बाल विवाह रोकने के लिए भेजा गया था.शनिवार को प्रशासन ने न्यायालय में परिवाद दायर कराया था.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने 11 जोड़ों के विवाह रुकवाने के निर्देश दिए थे.इसी का पालन करने खुजनेर के नायब तहसीलदार केलाश पुरोहित,पुलिस उप निरीक्षक,महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, राजस्व अमला और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे. पर्यवेक्षक ने जब बाल जोड़ों के फोटो लेने चाहे तो आयोजक भड़क उठे और पथराव शुरू कर दिया. तहसीलदार पुरोहित,महिलाकर्मी और अन्य स्टाफ सदस्यों को लेकर किसी तरह वहां से जीप से भाग गए.

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को करीब दो किलोमीटर दोड़ाया. पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर पुलिस थाना पहुंचे. प्रशासन की और से पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, हमला और बलवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई  गई है.बाल विवाह कराने और न्यायालय की अवमानना को लेकर हिन्दू सिंह सोधिया सम्मलेन समिति अध्यक्ष, हेमराज सोधिया सचिव,हरी सिंह सोधिया,ऊकार सिंह सोधिया और बीरम सिंह सोधिया सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!