गैरतगंज मैं भीषण आग: 5 घर जले

पीबी नायक/गैरतगंज। तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित ग्राम सगोनियां मैं प्रात: 11बजे खेतों मैं लगाई गई नरवाई की आग ग्राम मै फैलने से 5 घर जल गये। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने मैं 5 फ़ायर ब्रिगेड लगानी पडी, वहीं ग्रामीण भी आग बुझाते रहे। इसके बाद भी 3 घंटे बाद आग पर काबू हो सका। प्रशासन एवं पुलिस नरवाई मैं आग लगाने वाले की तलाश कर रही है, पता लगते ही दोषी के खिलाफ़ एफआईआर कर कडी कार्रवाई की जावेगी, वहीं प्रभावितों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!