नई दिल्ली। चर्चित संत आसाराम बापू के पुत्र और दुष्कर्म के आरोपी नरायण साईं को बड़ी राहत मिली है। दुष्कर्म के आरोपी नरायण साईं की जमानत याचिका गुजरात हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है लेकिन नारायण साईं की यह रिहाई पुलिस के निगरानी में रहेगी।
कोर्ट ने नारायण सांई को पुलिस निगरानी में रखने का आदेश दिया है। बताते चलें कि इससे पहले कोर्ट ने नारायण सांई की जमानत याचिका कई बार नामंजूर कर दी थी। उधर, आसाराम की भी जमानत याचिका कई बार नामंजूर हो चुकी है।
