पठानकोट। भारतीय सेना ने सदा ही देश का मान बढ़ाया है, लेकिन पंजाब के पठानकोट में सेना के एक कर्मचारी की करतूत से शर्म सिर से झुक गया। यहां सेना के उच्च अधिकारी के ड्राइवर ने उसकी ही पत्नी के साथ बलात्कार कर दिया। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है।
वहीं, आरोपी ड्राइवर की पोस्टिंग कोलकाता में हो गई थी जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का रिमांड लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
