कानपुर। मध्य प्रदेश में हुए व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में जीएसवीएम मेडिकल कालेज के तीन डाक्टरों को क्लीन चिट दे दी गई गयी है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही इन डाक्टरों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया गया था। इस दौरान पूछताछ में कोई सुबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
व्यापमं घोटाले की चल रही जांच प्रक्रिया में बीते 10 अप्रैल को स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज के 2006 बैच के डा. विपिन कुमार, डा. अनुराग सिंह व 2008 बैच के डा. कृपाशंकर नायक को नोटिसें जारी की थीं, जिसमें संदेह के आधार उन्हें पूछताछ के लिए भोपाल तलब किया गया था।
बीते दिनों तीनों डाक्टर भोपाल में एसटीएफ के समक्ष पेश हुए। सभी से लंबी पूछताछ की गयी। कोई सुबूत न मिलने पर उन्हें क्लीन चिट मिल गयी है। हालांकि उन्हें आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
