पढ़िए इस बार कैसे होगी बैंक पीओ की परीक्षाएं

अक्षय बाजपेयी/इंदौर। बैंक पीओ की परीक्षा अब तक तीन चरणों में होती रही है, मगर अब ये पीएससी की तरह चार चरणों में होगी। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रॉबिशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। इन्हीं पर होने वाली नियुक्तियों के लिए जो परीक्षा होगी, उससे ही ये बदलाव शुरू हो जाएगा।

इस बार लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। पीएससी की तरह पहले प्रारंभिक यानि प्री-लिम्स और फिर मैन्स परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इन दोनों में जो परीक्षार्थी उत्तीर्ण होंगे, वे ग्रुप डिस्कशन और उसके बाद इंटरव्यू के लिए चयनित किए जाएंगे। इस तरह दो लिखित, एक जीडी व एक इंटरव्यू के चार चरणों को पार करने के बाद कैंडीडेट पीओ के पद के लिए सिलेक्ट हो पाएंगे।

2 हजार पदों के लिए परीक्षा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में पूरे देशभर की शाखाओं में 2 हजार पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। एग्जाम फॉर्म भराना शुरू हो चुके हैं। ये फॉर्म 2 मई तक भरे जा सकेंगे। संभवतः जून-2015 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करवा ली जाएगी। मैन्स को लेकर फिलहाल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

छंटनी के लिए बढ़ाया चरण
बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं में हर साल लाखों कैंडीडेट्स अपनी किस्मत आजमाते हैं। मगर यही बड़ी संख्या सिलेक्टर्स के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। चयन की तीन प्रक्रियाओं के कारण गु्रप डिस्कशन की प्रक्रिया तक भी हजारों कैंडिडेट्स पहुंच जाते हैं। इससे परीक्षा आयोजन और पूरी प्रक्रिया पर अनावश्यक दबाव बनता है। जबकि पीएससी में चार प्रक्रिया में चयन होने के कारण अयोग्य कैंडीडेंट्स पहले व दूसरे चरण में ही बाहर हो जाते हैं। इससे जीडी व इंटरव्यू तक वे ही परीक्षार्थी पहुंचते हैं, जो वास्तवित योग्यता रखते हैं। यही वजह है कि इस बार से बैंकिंग में भी चयन प्रक्रिया में एक और चरण बढ़ाया जा रहा है। इससे अवांछित व अयोग्य कैंडीडेंट्स की पहली व दूसरी प्रक्रिया में ही छंटनी हो जाएगी और चयन प्रक्रिया पर दबाव कम पड़ेगा।

शहर से 1 लाख परीक्षार्थी
एसबीआई में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में इस बार इंदौर शहर से ही 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। पिछले साल जून में जब पीओ की परीक्षा हुई थी, तब देशभर से लगभग 22 लाख कैंडीडेट शामिल हुए थे। बैंक पीओ की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इंजीनियरिंग, एमबीए कर चुके स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल होते हैं। इसका मुख्य कारण वेतन व सुविधाएं बेहतर होना है।

ये रहेंगे चार चरण
प्री : यह पहली लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सभी परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। इसमें हजारों अयोग्य परीक्षार्थी बाहर हो जाएंगे।
मैन्स : इसमें प्री में चयनित ही शामिल होंगे।
जीडी : ये चरण ग्रुप डिस्कशन का होगा। इसमें भी कई परीक्षार्थी छंट जाएंगे।
इंटरव्यू : इसमें वे ही पहुंचेंगे जो योग्य होंगे।

मुख्य परीक्षा में मिलेंगे 2 घंटे
प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, व रीजनिंग के तीन प्रश्नपत्र होंगे। जिन्हें हल करने के लिए कैंडीडेट्स को एक घंटे का समय मिलेगा। मुख्य परीक्षा में गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी के साथ ही जनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग व कम्प्यूटर का पर्चा भी होगा। गणित में डाटा एनालिसिस व रीजनिंग में हाई लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा।

कठिन होगा चयन
बैंक पीओ की परीक्षा इस बार पीएससी की तर्ज पर होगी। लिखित में दो चरण होने से चयनित होना और कठिन हो जाएगा। अब वे ही परीक्षार्थी सफल हो पाएंगे, जो पूरी तैयारी से परीक्षा में शामिल होंगे। मैथ्स में डाटा एनालिसिस व रीजनिंग में हाई लेवल रीजनिंग के प्रश्न किए जाएंगे। इसी हिसाब से परीक्षार्थियों को तैयारी करना चाहिए।
अंकित दवे, एक्सपर्ट, बैंक एक्जाम्स

  • पत्रकार श्री अक्षय बाजपेयी नईदुनिया को सेवाएं देते हैं। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!