सेंट्रल डेस्क। भारतीय ईरिटेलर फ्लिपकार्ट ने अब भारी विरोध के बाद एयरटेल के नए प्लेटफॉर्म एयरटेल जीरो का साथ छोड़ दिया है। कंपनी के सीईओ सचिन बंसल ने नेट न्यूट्रालिटी के समर्थन में अपना बयान दिया है।
कंपनी के द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार फ्लिपकार्ट अब एयरटेल जीरो का हिस्सा नहीं है। गौरतलब है कि एयरटेल जीरो का हिस्सा बनने के बाद फ्लिपकार्ट को यूजर्स का भारी विरोध झेलना पड़ा था। इसके लिए कंपनी के ऐप को यूजर्स ने 1 रेटिंग भी दी थी।
क्या है नेट न्यूट्रालिटी
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नए मार्केटिंग प्लान 'एयरटेल जीरो' लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके मुताबिक ऐयरटेल के यूजर्स उन्हीं साइट्स को इस्तेमाल कर पाएंगे जिसके साथ कंपनी ने टाईअप किया हो। इसके अलावा अन्य साइट्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अलग से डाटा प्लान के पैसे देने होंगे या स्लो इंटरनेट स्पीड से काम चलाना पड़ेगा।
उदाहरण के लिए एयरटेल ने फ्लिपकार्ट के साथ टाईअप किया है तो फ्लिपकार्ट की साइट तेजी से डाउनलोड हो जाएगी लेकिन अन्य साइट्स को लोड होने में इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। टेलिकॉम कंपनियों के इस फैसले के विरोध में नेट न्यूट्रालिटी का कॉन्सेप्ट आया। इसका मतलब इंटरनेट पर सभी साइट्स एक समान होंगी।
