भोपाल। मध्य प्रदेश भोपाल के बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव के दौरान जमकर बवाल हुआ. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज फैकल्टी ने एक छात्र तमाचा जड़ दिया, जिसके बाद गुस्सायें छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों की टिप्पणी और उनके बार-बार चिल्लाना एक फैकल्टी को रास नहीं आया और उसने आपा खोते हुए एक छात्र की पिटाई कर दी.
साथी छात्र की पिटाई से छात्र आक्रोशित हो गये और उन्होंने पहले प्रबंधन को इस मामले की शिकायत की. वहां सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने प्रवेश एवं फीस नियामक आयोग में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रबंधन जवाब तलब किया है. आयोग ने पूरे मामले के जांच और कार्रवाई की बात कही है.
