कांग्रेसियों को घरों से उठा ले गई पुलिस

विनीत माहेश्वरी/रायसेन। शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में 3 बजे भाग लेने के लिए क्षेत्रीय सांसद एवं भारत सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रायसेन भोपाल 146 हाईवे की दुर्दशा के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की चेतावनी दी थी।

जिसके बाद करीब 10 बजे थाना कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और शहर के चौक चौराहों पर मुस्तैदी के साथ विरोध की चेतावनी देने वाले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ढूंढना शुरू कर दिया। कांग्रेसियों को उनके घरों से भी पुलिस ने तलाश लिया और थाने ले आई। पुलिस ने विदेश मंत्री को काले झंडे दिखाए जाने के कांग्रेसियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप मालवीय, गुड्डा बघेल, उपेन्द्र गोतम,विकास शर्मा सहित एक दर्जन करीब कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया।

कलेक्ट्रेट सहित सांची मार्ग तैनात रही पुलिस
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आगमन पर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गया। सांची मार्ग स्थित गोपालपुर पर सुबह से ही पुलिस के जवान मुस्तैद हो गए और हर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे रहे। इसके अलावा पुलिस अधिकारी भी राजीव गांधी कॉलेज में डेरा डाले रहे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट प्रवेश द्वार सर्किट हाउस सहित पूरे मार्ग पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए वहीं पीसीआर वाहन भी गश्त करते हुए दिखाई दिए।

3 घंटे में बन गई सड़क


नेशनल हाइवे 146 के वर्षों बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका और सड़क पर गड्ढे जानलेवा हो गए है। लोगों द्वारा सड़क के गड्ढे भरवाए जाने के लिए गुहार लगाई लेकिन हमेशा बजट है पर टेंडर ना होने की बात की जाती है। लेकिन सांची मार्ग से आ रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस तक गड्ढों का सामना ना करना पड़ा जिसके लिए 3 घंटे के भीतर ही आनन फानन में सड़क के गड्ढे भर दिए गए। वहीं कलेक्ट्रेट के दोनों और चकाचक सड़क का निर्माण कर दिया गया

जल्द मिलेगी गड्ढों से निजाद
स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान प्रदेश के वनमंत्री डॉ.गौरीशंकर शेजवार ने हाइवे के निर्माण के सवाल पर कहा कि सड़क निर्माण का मामला कोर्ट में है लेकिन जनता को गड्ढो से निजाद मिल सके जिसके लिए सड़क का मेटेंनेस का कार्य के लिए करीब 7 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। जिसके लिए निविदा जारी हुई लेकिन कोई ठेकेदार के निविदा में भाग ना लेने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों से द्वितीय निविदा जारी किए जाने के निर्देश दिए गए और निविदा में ठेकेदारों के शामिल होने के बाद अब भोपाल के ठेकेदार की निविदा स्वीकृत हुई है। जिसमें 6 करोड़ रूपए में सड़क की मरम्मत और करीब 1 करोड़ रूपए में कोड़ी पग्नेश्वर पुल की मरम्मत की जाएगी। वहीं एनएचएआई के अधिकारी सुनील जैन ने बताया कि भोपाल की रोनवेट रेनकोवेटर भोपाल  ने सड़क मेंटेनेस का कार्य लिया है। जिसमें सड़क की मरम्मत सहित पुल पुलियों की 6.93 करोड़ में मरम्मत की जाएगी। अनुबंध निष्पादन के बाद ठेकेदार को कार्य किए जाने का 4 माह का समय दिया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!