जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से सिंगरौली तक तकरीबन 257 किमी. नई रेल लाइन बिछाने के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित की। जमीन इस वादे के साथ ली गई कि उन्हें या परिवार के सदस्य को रेलवे में नौकरी दी जाएगी। लेकिन वादा पूरा नहीं होने पर कई किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों ने 30 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। 1 मई से जोन कार्यालय के सामने हंगामा करने की चेतावनी दी है। कई किसानों ने आत्मदाह की भी धमकी दी है।
265 आवेदन खारिज
रेलवे जमीन अधिग्रहण पर जमीन के मालिक या उसके परिजन को मुआवजा और नौकरी, दोनों देता है। रीवा-सिंगरौली नई रेल लाइन के मामले में भी ऐसा ही हुआ। 500 लोगों ने आवेदन किया, लेकिन जबलपुर मंडल ने सिर्फ 235 को ही पात्र माना। शेष 265 लोगों के आवेदन खारिज कर दिए गए। चयनित लोगों को मेडिकल चेकअप के लिए 20 अप्रैल को बुलाया है।
-------
तकरीबन 500 लोगों के आवेदन आए, जिसमें 235 को ही पात्र पाया गया। कई किसानों के बेटे-बेटी की उम्र कम है तो कई की उम्र 60 से अधिक है। कुछ ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने की बात की है।
केके दुबे, पीआरओ, जबलपुर मंडल
