जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में एक लापता इंजीनियरिंग छात्रा जब अपने पति के साथ मंगलवार को थाने पहुंची तो युवती के परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि युवती इंजीनियरिंग के 6वें सेमेस्टर में है और उसने जिससे शादी की है वह 6वीं फेल है। हालांकि दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने गुमइंसान को बरामद कर दोनों को रवाना कर दिया।
बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल को इंजीनियरिंग कॉलेज में 6वें सेमेस्टर में पढ़ने वाली 20 वर्षीय युवती अपने चाचा के घर से अचानक लापता हो गई। इसकी सूचना थाने में दी गई थी। युवती के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से उन्हें शंका थी कि कंचनपुर में रहने वाले से एक युवक से उसका संबंध चल रहा है। लेकिन उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा तो युवती को उसके चाचा के घर भेज दिया गया। 9 अप्रैल को युवती लापता हो गई। उन्हें शंका थी कि उसे वही युवक भगाकर ले गया है। युवक के लापता होने की सूचना अधारताल थाने में की गई थी।
मंगलवार को थाने पहुंची युवती
मंगलवार को रांझी थाने में युवती अपने पति जिसकी उम्र सा़ढ़े उन्नीस साल है, के साथ पहुंची और बताया कि उसने विवाह कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि युवक 6वीं फेल है। जो एक टेंट हाउस की दुकान में काम करता था।
...............
एक युवती के गुम होने की शिकायत दर्ज की गई थी, जो मंगलवार को शादी करके थाने आई। युवक-युवती बालिग है।
अनिल मौर्य, रांझी टीआई
