जबलपुर। शहर की एक बहादुर बिटिया ने बदमाश की जमकर पिटाई लगाई। हालत यह बनी कि बदमाश ने भागकर जान बचाई। बाद में जब पुलिस पहुंची तो बदमाश भूमिगत हो गया।
यह हुआ घटनाक्रम
कैंट निवासी बीएसएनएल कर्मचारी राजेश बुद्घिस्त ने बताया कि वह अपनी पुत्री आराधना के साथ जयंती काम्प्लेक्स मार्केट में आए थे। उन्होंने सीनियर स्टूडियो के समीप स्थित एक नाले के पास अपनी बाइक खड़ी की, तभी स्टूडियो संचालक बाहर आया और उसकी बाइक को खींचकर गिरा दिया।
उन्होंने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। उनकी बेटी ने बीच बचाव किया तभी स्टूडियो संचालक का पुत्र आ गया और उसने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
युवती की लोगों ने की तारीफ
प्रत्यक्षदर्शी अंकुर जैन व अन्य व्यापारियों ने बताया कि युवती के साथ मारपीट होती देख वह सभी उसे बचाने दौड़े। लेकिन तभी देखा कि युवती ने अपने बचाव में स्टूडियो संचालक के बेटे को धक्का देते हुए उसकी धुनाई शुरू कर दी। डरकर वह भागता हुआ दुकान के अंदर चला गया। युवती की इस बहादुरी की सभी ने तारीफ की।
