भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मप्र मोहन प्रकाश के मुख्य आतिथ्य में 15 एवं 16 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटियों एवं गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान के लिए मनोनीय किये गये समन्वयकों की पूर्वान्ह 11 बजे से दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
श्री द्विवेदी ने बताया है कि उक्त बैठक दो दिन चलेगी जिसमें जिलेवार कांग्रेस अध्यक्ष एवं समन्वयक हिस्सा लेंगे। बैठक में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान, गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान की समीक्षा के साथ प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 19 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित महाकिसान रैली पर भी चर्चा की जाएगी।
